एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा -
प्रभु इस दीवार पर कुछ ऐसा लिख दो
जब मैं दुख में रहूं तो इसे पढ़ कर खुश हो जाऊं
और खुश रहूं तो दुखी हो जाऊं
**** ये वक्त गुजर जाएगा ****
🙏🙏🙏
कृष्ण भगवान ने सब कुछ जानते हुए
भी महाभारत का युद्ध नहीं रोका
क्युकी उन्हें तो मालूम था
कुछ मिले या ना मिले लेकिन लोगो को सीख जरूर मिलेगी
🙏🙏🙏
मैं अभिमन्यु तो नहीं जो चक्रव्यू में घुसना जनता हो
लेकिन उससे बाहर आना नहीं जानता
और ना ही कोई कृष्ण हूं जो जान के अनजान बनूं
मैं वो हूं जो कुछ करने कि ठान लेता हूं तो उसे अधूरा नहीं छोड़ता
🙏🙏🙏
hare Krishna qoutes in hindi
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दिया करो
मैं तुम्हारे जागने से पहले तुम्हे माफ़ कर दूंगा
🙏🙏🙏
अगर तुम फल की चिन्ता करोगे तो कर्म नहीं कर पाओगे
इसलिए फल की चिंता छोड़ कर्म करो
🙏🙏🙏
गीता में श्री कृष्ण भगवान ने कहा -
"तू करता वहीं है जो तू चाहता है
मगर होगा वहीं जो मैं चाहता हूं
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूं
होगा वहीं जो तू चाहता है"
🙏🙏🙏
सब कुछ तुम चाहो जरूरी नहीं है वहीं तुमको मिले
कुछ तो ऊपर वाले की मर्जी से भी लिया करो
🙏🙏🙏
जो सर्व ज्ञानी है, विधाता है श्री कृष्ण
"जब उनको उनका मनचाहा प्यार न मिला
तुम तो फिर भी इंसान हो जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हे मिल ही जाए
भले ही वो सफलता हो प्यार"
🙏🙏🙏
Krishna motivational qoutes
श्री कृष्ण ने कहा -
मैं विधि का विधाता हूं
मुझे अच्छे बुरे का ज्ञान है
कल क्या होगा क्या नहीं होगा सब ज्ञांत है
लेकिन मैं इसे बदल नहीं सकता
जो होना है वो होके ही रहेगा
🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It