Most virul jokes in hindi | funny jokes, jokes - motivationfm

Letest virul jokes in Hindi


जज- इस उम्र में लड़कीं छेड़े हो , माफ करने लायक नही हो!!
80 साल का बूढ़ा - साहब मेri भी तो सुनिये,,
जज- कोई 20-22 के लड़के नही हो जो माफ कर दिया जाय!

बूढ़ा - साहेब ये 60 साल पुराना केस है , तारीख पर तारीख की वजह है , जिसको छेड़ा था वो भी पोते के साथ आई है,!!😃😃😄

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो
बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा...
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा-
अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला - मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया!!! 😄😄😄

पप्पू - दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
गप्पू - घरवाली
?
?
?
पप्पू - कैसे?
गप्पू - हफ्ते में तीन-चार बार तो मनाना ही पड़ता है!
😄😄😄

संता अपने दोस्त को समझा रहा था...
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं...
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं...
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं!!!
😄😄😄

Comments