"Inspired yourself Motivational status"
जिस चीज से डर लगता है
वही चीज करो,
डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा..
🙏🙏🙏
दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है
जो धोखा खा के भी लोगो की मदद करना नहीं छोड़ता..
🙏🙏🙏
"बहस" करके मिली विजय *क्षणिक और खोखली*
होती है इसमें केवल दुर्भावना और द्वेष ही उत्पन्न होता है..
🙏🙏🙏
गीता में श्रीकृष्ण जी ने कहा है
जो लोग तुम्हारी बुराई करते है वो करेंगे
चाहे तुम अच्छा काम करो या बुरा इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहिए
निंदा से मत घबराओ निंदा उसी की होती है
जो जिंदा है मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है..
🙏🙏🙏
जिम्मेदारिया भी खूब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है..
🙏🙏🙏
औरत की इज्जत करो इसलिए नहीं कि वो औरत है
बल्कि ये साबित करने के लिए की आपकी परवरिश एक
अच्छी मां ने कि है..
🙏🙏🙏
जब दिमाग काम न करे तो ऊपर वाले पर
भरोसा रखो और आगे बढ़ो..
🙏🙏🙏
जिस प्रकार पैरो से कांटे निकल जाए तो चलने में
आनंद आता है
उसी प्रकार जीवन में अहंकार हट जाये तो जीने में आनंद आता है...
🙏🙏🙏
उस व्यक्ति कि शक्ति का कोई मुकाबला नहीं
जिसके पास शक्ति के साथ सहन शक्ति भी ही...
🙏🙏🙏
खामोश रहने का अपना ही मजा है
नीव के पत्थर कभी बोला नहीं करते..
🙏🙏🙏
गलती ज़िन्दगी का एक पेज है
पर रिश्ते ज़िन्दगी की किताब है
जरूरत पड़ने पर एक पेज फाड़ देना
पर एक पेज के लिए
पूरी किताब मत खो देना।
🙏🙏🙏
क्या खूब लिखा किसी ने संगत का जरा ध्यान रखना साहब
संगत आपकी ख़राब होगी और बदनाम मां बाप और संस्कार होंगे...
🙏🙏🙏
जीवन इतना कठीन नहीं है कि आत्महत्या कर लो
और इतना सरल भी नहीं की हमेशा
ज़िन्दगी कट जाएगी पर अड़े रहो।
🙏🙏🙏
मेहनत इतनी करो की किस्मत भी तुम्हारा
साथ देने पर मजबूर हो जाए...
🙏🙏🙏
जीवान में तब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना...
क्युकी
जहां सुई का काम है वहां तलवार काम नहीं करती....
🙏🙏🙏
काश कि कोई मेरा अपना संभाल ले मुझको
बहुत थोड़ा सा रह गया हूं
मैं भी इस साल की तरह...
🙏🙏🙏
जब जब मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी
तब तब मेरा साथ छोड़ने के लिए
शुक्रिया
🙏🙏🙏
भीड़ में खड़े होना बड़ा आसान होता है
अकेले खड़े होने के लिए बड़ा साहस चाहिए
"
"
Choose your own way to success your goal and motivated yourself.
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It