Best Hindi motivation images in 2020 | Hindi quotes, Zindagi quotes, Life qoutes in hindi
ख्यालों में खो जाता हूं जब गम करीब आता है
इसी बहाने से गम बार बार दूर चला जाता है
👌👌👌👌👌
कुछ दिन और सही जनाब मगर
जब मिलेंगे तो मुलाक़ात यादगार होगी ।
🙏🙏🙏🙏🙏
वैसे तो दुनियां में आते हैं सभी मरने के लिए
पर असल मौत उसकी है जिसका जमाना अफसोस करे
🙏🙏🙏🙏🙏
Life qoutes in hindi
Hindi motivation video
,
शाम ढले हर पंछी को घर जाना पड़ता है
कौन ख़ुशी से मरता है मर जाना पड़ता है ।
🙏🙏🙏🙏🙏
तू बुलाता तो बस अच्छों को है ,
बूरे तो हमेशा यहीं रह जाते हैं ।।
🙏🙏🙏🙏🙏
तू साथ ना सही पर हमेशा रहेगी
एक वजह तुझे बेवजह चाहने की ..
🙏🙏🙏🙏🙏
तुमसे ही रूठ कर तुम ही को याद करते हैं ।
हमें तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता ..
🙏🙏🙏🙏🙏
वास्ता नहीं रखना तो नज़र क्यूं रखते हो
किस हाल में जिन्दा हूं ख़बर क्यूं रखते हो ..
🙏🙏🙏🙏🙏
लफ़्ज अलग है ।
जज़्बात वही है
मां कहो या दुनिया बात वही है ..
🙏🙏🙏🙏🙏
तेरी मर्जी के खिलाफ़ तुझे देखना भी गवारा नहीं ,
माना कि मैं आवारा हूँ पर इतना भी आवारा नहीं ..
🙏🙏🙏🙏🙏
उनकी ना थी कोई खता हम ही ग़लत समझ बैठे
वो मोहब्बत से बात करते थे हम मोहब्बत समझ बैठे ..
🙏🙏🙏🙏🙏
बीच सफर में तुम कोई ऐसी चाल चल जाना ,
मझे गुमान भी ना हो और तुम बदल जाना
🙏🙏🙏🙏🙏
इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिये कि
परिस्थिति भी आपको परेशान कर - कर के थक जाए
और जाते जाते जिंदगी भी मुस्कुरा कर बोले
आप से मिल कर खुशी हुई
🙏🙏🙏🙏🙏
किनारा ना मिले तो कोई बात नहीं
दुसरो को डुबाकर तैरना हमे नहीं आता
🙏🙏🙏🙏🙏
Hindi motivation
Life qoutes
,
बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है
और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं ,
तो हम किस घमंड में है .. ?
सदा साथ रहिये कोशिश करें की परिवार कभी ना टूटे ..
🙏🙏🙏🙏🙏
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिये ...
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो ..
🙏🙏🙏🙏🙏
जो सीखना छोड़ देता है वो बूढा है ,
चाहे बीस का हो या अस्सी का .
जो सीखता रहता है वो जवान रहता है .
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चीज है .
अपने दिमाग को जवान रखना ....
🙏🙏🙏🙏🙏
पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता हैं
और कान मे गया जहर सैकड़ों रिश्तों मारता हैं ।
🙏🙏🙏🙏🙏
ज़िंदगी में जो सुख मिलता है
उसमें दुःख जरूर होता है ,
तो हमेशा खुश रहो जो होना है
वो होकर ही रहेगा ।
🙏🙏🙏🙏🙏
भूल जीवन का एक पेज है और सम्बन्ध पूरी किताब
जरुरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना ,
लेकिन एक छोटे - से पेज के लिए पूरी किताब नहीं
🙏🙏🙏🙏🙏
सुख चाहते हो तो रात में जागना नहीं ,
शांति चाहते हो तो दिन में सोना नहीं ,
सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नहीं ,
प्यार चाहते हो तो अपनों को छोड़ना नहीं !
🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It