Nothing is impossible Everything is possible | inspiretional qoutes
Inspiretional qoutes & inspiretional thoughts in hindi :- अनमोल विचार और अनमोल सुझाव आपके सामने पेश कर रहे हैं ये विचार आपकी ज़िदंगी में ताजगी और आलस्य को दूर करेगा यदि आप इस विषय पर विचार करेंगे।
Successful qoutes, alongest qoutes
दोस्तो हमारे जीवन में कुछ लम्हे ऐसे जरूर आते है जब आप खुद ko nirash महसूस करते है उस समय आपको हम इन Motivational Quotes in Hindi, inspiretional Thoughts, Life Thoughts को पढ़े तो हमें हमारे जीवन में कुछ अच्छी प्रेरणा मिलेगी साथ ही साथ किसी भी मुसीबत में डटे रहने का हौसला मिलेगा।
Successful qoutes, alongest qoutes
दोस्तो हमारे जीवन में कुछ लम्हे ऐसे जरूर आते है जब आप खुद ko nirash महसूस करते है उस समय आपको हम इन Motivational Quotes in Hindi, inspiretional Thoughts, Life Thoughts को पढ़े तो हमें हमारे जीवन में कुछ अच्छी प्रेरणा मिलेगी साथ ही साथ किसी भी मुसीबत में डटे रहने का हौसला मिलेगा।
Inspiretional qoutes in Hindiहमारे ब्रह्माण्ड में कुछ भी असम्भव नहीं है इस बात को साबित काफी लोगो ने किया है। तो दोस्तो आज मैं इसी विषय के बारे में बात करूंगा और मैं आशा करता हूं ये सारी बाते पड़ने के बाद आप कभी भी असम्भव नहीं बोलेंगे मैं जनता हूं असम्भव को संभव करने मैं कितनी मुसीबतों का सामाना करना पड़ता है लेकिन संभव कर सकते है।
अब जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा उम्मीद करता हूं भारत देश के सभी नागरिक इन्हे जानते ही होंगे।
उनका नाम सूरदास है और वो जन्मजात अंधे थे।
इनके अंधेपन संदेह कर कुछ अज्ञानी लोगो ने कुछ ऐसा बोला।।
बिन नयन देख बतावे कान्हा का हाल
संदेह होत बोल पड़े अज्ञानी।
कैसे देखत होय बिन नयन सूरदास
तब सुरदास बोल पड़े मोहे जरूरत ना कोय नयन
जब मनवा देख बताए कान्हा का हाल।।
आज कल आंखे होते हुए भी ये दुनिया अंधो की तरह व्यवहार करती है तो इस बात पर कुछ कहना चाहता हूं।
बिन नयन देख सके सूरदास ।
नयन होत ना देख सके अज्ञानी।।
अगर आपके पास आंखे होते हुये भी आपको कुछ दिखाई ना दे तो आपसे बड़ा अंधा कोई नहीं।।
और मैं तो जन्मजात अंधा हूं फिर भी देख लेता हूं
अपनी मन की आंखो से तो मुझसे बड़ा कोई भाग्यवान नहीं।।
सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती हैं
इस बात को साबित काफी लोगो ने किया है।
और सूरदास जी अंधे होते हुए भी काफी अच्छे लेखक बने और इनके दोहे तो अपने पड़े ही होंगे।
तो इस दुनिया में कुछ असम्भव नहीं होता मेरे दोस्त।
यहां पर सब संभव है।।
और ऐसे काफी लोग है जिनके बारे मैं आपको बताऊंगा।।
कुछ भी असम्भव नहीं होता है - Nothing is impossibleएवरेस्ट की उड़ान भरना बच्चो का खेल नहीं लेकिन यही बच्चे अगर अपने लक्ष्य को हासिल करने की ठान ले तो असम्भव को सम्भव कर लेंगे।
अरुणिमा सिन्हा ये एक भारतीय महिला थी जो अपने पैर से अपाहिज थी और इन्होंने अपने एवरेस्ट की उचाईयों तक पहुंचने के ख्वाब को हकीकत में तब्दील किया।
कुछ भी असम्भव नहीं होता है - Nothing is impossible
डॉ. ली दी फारेस्ट ने कहा -
मानव कभी मृगांक (चांद) तक नहीं जा सकता हैं
विज्ञान प्रथ्वी की अधिकतम सीमा है।।
नील आर्म्ट्रॉन्ग ऐसे व्यक्ति थे जो मृगांक पर सबसे पहले पहुंचे थे इन्होंने फारेस्ट की बात का जवाब काफी अच्छे से दिया।
तो कुछ भी असम्भव नहीं होता है - Nothing is impossible
Motivational inspirational quotes
लार्ड केल्विन ने कहा -
इंसान कभी पक्षी की तरह आसमान में उड़ नहीं सकता है
क्युकी वायु से भारी मशीन कभी उड़ नहीं सकती
राइट ब्रदर्स ने कहा -
हमने साईकिल के स्पेयर पार्ट्स से आदमी को पक्षी बना दिया मतलब इन्होंने जहाज बना कर केल्विन की कही
वाणी को गलत साबित किया।
Inspiretional qoutes in Hindi
तो कुछ भी असम्भव नहीं होता है - Nothing is impossible
जरूरत सिर्फ बुलंद हौसले की होती है।
जो गलत को भी सही साबित कर सके।।
रोजर बेनिस्टर ने एक मील की दूरी 3:59:4 मिनट में हासिल किया ये ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने इतने कम समय में इस दूरी को हासिल किया है
जबकि 4 मिनट से कम समय में इस दूरी को पूरी करना असम्भव था और रोजर बेनिस्टर ने इसको साबित किया की इससे कम समय में इसको किया जा सकता है।
तो दोस्तो कैसी लगी ये प्रेरणादायक बाते अगर आपको पसन्द तो कमेंट बॉक्स जरूर बताएं।
Post Artical link
Inspiretional qoutes in hindi
Post Artical link
Inspiretional qoutes in hindi
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It