Motivational qoutes & motivational thoughts in hindi :-
अनमोल विचार और अनमोल सुझाव आपके सामने पेश कर रहे हैं ये विचार आपकी ज़िदंगी में ताजगी और आलस्य को दूर करेगा यदि आप विषय पर विचार करेंगे।
Successful qoutes, alongest qoutes
दोस्तो हमारे जीवन में कुछ लम्हे ऐसे जरूर आते है जब आप खुद ko nirash महसूस करते है उस समय आपको हम इन Motivational Quotes in Hindi, Golden Thoughts, Life Thoughts को पढ़े तो हमें हमारे जीवन में कुछ अच्छी प्रेरणा मिलेगी साथ ही साथ किसी भी मुसीबत में डटे रहने का हौसला मिलेगा।
Successful qoutes, alongest qoutes
दोस्तो हमारे जीवन में कुछ लम्हे ऐसे जरूर आते है जब आप खुद ko nirash महसूस करते है उस समय आपको हम इन Motivational Quotes in Hindi, Golden Thoughts, Life Thoughts को पढ़े तो हमें हमारे जीवन में कुछ अच्छी प्रेरणा मिलेगी साथ ही साथ किसी भी मुसीबत में डटे रहने का हौसला मिलेगा।
वह रे ज़िन्दगी तेरा क्या कहना
तेरी चाह में मुसाफिर बन गया।
राह ना मिली तो दुआ की ऊपर वाले से
ठोकरों ने लात मार चलना सीखा दिया।।
Inspiretional qoutes in hindi
"ए ज़िन्दगी"
मालुम है मुझे जाना कहा।
मुसाफिर तो हूं मैं तू बस रही बन।।
पलकों में सजाए सपने तेरे की तू कितनी हसीन होगी।
आज मैं तेरे करीब आ रहा हूं और तू दूर जा रही है।।
ज़िन्दगी अब वो नहीं जो बचपन में थी
ज़िन्दगी तो कट रही है सोच सोच के।
मज़े तो बचपन में ही थे अब तो बस
कामयाबी की फिकर में कट रही है।।
ख्वाबों में भी तू चली आई
"ए ज़िन्दगी"
अभी मैं थका हूं लेकिन
हारा नहीं
जीने की तमन्ना तो सबकी होती है
लेकिन जीता कोई नहीं।
जिससे पूछो क्या हाल है
वहीं बोले कट रही है राम भरोसे।।
मानना तो पड़ेगा ए ज़िन्दगी की तू कितनी हसीन है
कोई ऐसे ही घर बार छोड़ तेरे पीछे नहीं भागता।
कुछ तो खास बात है तुझमें
वरना लाखो तेरे चाहने वाले ऐसे ही पागल न होते।।
भटका मुसाफिर नहीं में, मंजिल मालुम है
भटक तो गई है ये सब राहे तेरी।
पता मझसे पूछ कहती है मेरे
साथ चल मंजिल मालुम है मुझे।।
राहो ने भटका दिया मुझे
वरना कब का तेरे करीब होता
थोड़ा तो सब्र रख बस थोड़ी।।
उलझनो में फसं गया हूं मैं
सुलझाने का थोड़ा सा वक्त दे।।
Golden qoutes
"ए ज़िन्दगी"
शिकायत तो तुझसे कभी थी ही नहीं।
जरूर मुझमें ही कुछ कमी रही होगी जो तू मुझसे दूर चली गई।।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It