दोस्तो कभी आप मायूस होने पर अपनके दिल का हाल किसी बताना शायद आपको अच्छा न लगता हो इसलिए हम आपके लिए life qoutes जैसी अन्य प्रेरक विचार से आपके मायूसी पने को दूर करने में ये सभी विचार काफी सहायक साबित हो हमेशा यही उम्मीद करते हैं इन विचारो से आप प्रेरित हो बस हम यही चाहते है
Truth of life qoutes
Truth of life qoutes video
लडको की ज़िन्दगी आजाद परिंदे कि तरह होती है
जो सुबह शाम तक कहीं भी घूम ले
रात को घर वापस आना ही पड़ता है
क्युकी परिंदे कितनी भी दूर चले जाए लेकिन
आशियाने में वापस तो आना ही पड़ता है।
🙏🙏🙏
वो लड़के ही होते जो जिंदगी भर कॉम्प्रोमाइज करते हैं
अपने सपने बिखरते हुए देख खुद को निखारना बहुत अच्छे से आता है
चहरे पे मुस्कान दिल में खामोशी और ज़ुबान पर मिठास
ये सब सिर्फ लड़के ही करते हैं।
🙏🙏🙏
एक लड़की अपना परिवार छोड़ती है
तो उसे दूसरा परिवार मिल जाता है
वन्हा भी उसको जीवन साथी, मा - बाप, भाई - बहन का प्यार मिलता है
लेकिन एक लड़का जब घर छोड़ता है
तो उसे ये सब नहीं मिलता।
😔😔😔
वो लड़के ही होते हैं
जो लाखो गम छुपा के
चहरे पे मुस्कान दिखाते है
🙏🙏🙏
लड़का हूं रो नहीं सकता
अपना दर्द किसी को बयां कर नही सकता
चहरे पे मुस्कान तो लाखो है
मगर दिल में खामोशी दफन करोड़ों है।
🙏🙏🙏
याद तो मुझे बहुत आती है घर की
लेकिन खुद को रोक लेता हूं मै
जब यादे मुझे घर का रास्ता दिखाती
है मैं रास्ते को मोड़ लेता हूं।
🙏🙏🙏
लड़का हूं मैं, जिम्मेदारी हो या
रिश्ता दोनों बखूबी निभाता हूं
गांव घर पर था तो देशी कहलाता था
और अब परदेशी हो गया हूं।
🙏🙏🙏
लाखो गम के जहर को पी गया हूं
पर आंख से अश्को को न बहने दिया
चहरे से मुस्कान न कभी घटने दिया
दर्द दिल में तो बहुत मगर जाहिर न कभी होने दिया।
🙏🙏🙏
आज ज़िन्दगी ना जाने किस मोड़ पे ले आई है
की परिंदे को भी आशियाने कि खुशी नसीब न आई।
🙏🙏🙏
धन्यवाद्
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It