दोस्तो ज़िन्दगी में सबके पास प्रॉब्लम होती है लेकन इसका मतलब ये नहीं कि हम जीना छोड़ दे।
अगर ज़िन्दगी में प्रॉब्लम ही ना हो तो स्ट्रगल करना क्या होता है ये कैसे मालूम पड़ेगा आपको। तो परेशानी से कभी घबराना मत बस भिड़े रहना याद हार आपको नहीं आपकी मुसीबतों को मानना है।
हां कभी कभी ऐसा जरूर होता है कि परेशानियों बहुत ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन उस वक्त बस आप थोड़ा धीरज रखना सब ठीक हो जाता है।
इस विचार को पड़ने के बाद अगर आपकी मायूसी कम जरा भी कम होगी तो हमें बेहद खुशी होगी।Best motivational quotes of life
Best motivational quotes of life
जनता हूं कुछ खोने के लिए कुछ खोना पड़ता है
लेकिन कोई अनमोल चीज खो मत देना कुछ पाने के लिए
🙏🙏🙏
जिंदगी बोली तेरी मेरी लड़ाई तो चलती रहेगी
वैसे तू भी आदत डाल ले अपनी परेशानियों से निपटने की
क्युकी चुनौती तो हर कदम पर मिलेगी तुझे
बस तू पीछे मत हटना बाकी मुझे पे छोड़ दे
🙏🙏🙏
मैंने पूछा ए ज़िन्दगी तुझे मुझसे क्या चाहिए
क्यों इतना तड़पती है मुझे
ज़िन्दगी बोली - मैं तुझसे परेशान हूं
तू जब कुछ करने की सोचता है तो पूरा क्यों नहीं करता है अधूरा क्यों छोड़ देता है
और दोषी मुझे बोल रहा है
🙏🙏🙏
परेशानियों के आगे हार मान लेना
मतलब साफ है
जंग के मैदान में हथियार दुश्मन के सामने रख देना
🙏🙏🙏
परेशान सब है ज़िन्दगी में लेकिन हर कोई मुस्कुराता नहीं
इसका मतलब साफ है
की ज़िन्दगी से परेशान तुम नहीं
जिंदगी तुमसे परेशान है
🙏🙏🙏
Inspiretional qoutes in hindi
जहर तो खा लेता कब का मैं
लेकिन कर्ज बाकी है मेरी मां का
जिसने मुझे जन्म दिया है
बस मेरी मां है जिसने मुझे अब तक जिंदा रखा है
🙏🙏🙏
परेशान हूं ए ज़िन्दगी तुझसे वरना कब का तुझे अलविदा कह दिया होता
बस ये सोच के जी रहा हूं
जब जिंदगी देने वाला परेशान है तो हम क्या चीज है
🙏🙏🙏
कभी कभी ज़िन्दगी इतनी तंग कर देती है
की ज़िदंगी से परेशान हो जाता हूं में
बस कुछ अधूरी ख्वाहिशों है
जिनको पूरा करने की खातिर जी रहा हूं
वरना ये ज़िन्दगी कब की कुर्बान कर देता
🙏🙏🙏
इस विचार से अगर आपकी फिलिंग को जरा भी हल्का महसूस हो रहा है तो इसे शेयर जरूर करना
धन्यवाद्
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It