1. लोग आज कल सुबह सुबह 7 बजे से 10 बजे तक मार्केट में ऐसे चोड़े होकर घूम रहे है
जैसे कि कोरोना वायरस 10 बजे के बाद उठता हो ।।
🤪🤪🤪🤪🤪
2. चिंटू अपनी बीबी के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
तभी एक गाड़ी आयी जिस पर लिखा था वॉम्बे मेल
चिंटू भाग कर ट्रैन पर चढ़ गया।।
और अपनी पत्नी से बोला जब बॉम्बे फीमेल आएगी तो तू भी आ जाना ।।
😁😁😁😁😁
3. मुझे तो ये समझ नही आ रहा है कि हमारे देश के वो नोजवान कहां गए जो बोला करते थे कि
हम वहाँ खड़े होते है जहाँ मेटर बड़े होते है
निकले भाइयो बाहर मेटर बहोत बड़ा है।।
😂😂😂😂😂
4. दो चूहें पेड़ पर बैठे थे।तभी एक हाथी वहाँ से जा रहा था।
एक चूहा हाथी पर कूद गया। इतने में दूसरा बोला
दबा के रख साले को में भी आता हूँ ।
😄😄😄😄😄
5. कोरोना के कारण।
अब तो वी प्रथा ही समाप्त हो गयी है ।।
जब लोग फ़ोन करके पूछा करते थे कहाँ है।
सब को पता है घर पे ही होगा।।
Comments
Post a Comment
Write your comment.
.
.
Hope You Like It