Motivational quotes of successful life || inspiretion to our goal || WhatsApp status in Hindi 2019

१- अंधेरे रास्ते पर चलना बड़ी बात नहीं होती 
बड़ी बात तो तब होती हैं
जब अंधेर रास्ते पर चलकर अपनी मंजिल को तराश लेना 


२- रास्ते खाली है मगर भीड़ बहुत है
बस मंजिल की तलाश में रास्ते खाली नज़र आते है

३- रास्ते वो नहीं जो मंजिल तक पहुंचा दे
रास्ते वो हो जो कामयाबी के मंजिल तक पहुंचा दे

४- राह चलते मोड़ बहुत मिलते है
लेकिन मुड़ना उसी मोड़ पर जंहा से मंजिल 
करीब आ जाए

५- खुशी रास्ते पर चलने से मिल सकती है
लेकिन
सुकून तो सिर्फ सही रास्ते पर मिलती है

६- अकेले रास्ते पर खड़े होकर किसी का 
इंतजार करने से कहीं ज्यादा अच्छा होता है
की हम खुद अकेले ही चले

७- जीवन में हमेशा सीधे रास्ते मंजिल तक नहीं पहुंचाते
कभी कभी टेडें रास्ते भी अपनाना पड़ता है

८- रास्ते पर चल कर मंजिल तक 
पहुंचना आसान होता है
लेकिन रास्ते पर मिली कठिनाई से 
निपटना आसान नहीं होता है

९- रास्ते की गहराई को देखो जनाब
मंज़र की कामयाबी को देखो

दोस्तो अगर पसंद आए comment karke जरूर बताएं
शेयर करना ना भूले

Comments