Life qoutes | success tip | Motivationfm

Life qoutes । Success of life tip

दोस्तो जीवन में कुछ लफ़्ज़ों को बयां करने के लिए हमें कुछ प्रेरणादायक शब्दों की आश्यकता होती हैं और ऐसी ही कुछ शब्दों को हम इस आर्टिकल में कविता के रूप में पड़ेंगे जिन्हे पड़कर आपकी मुसीबतों या मायूसी भरी ज़िन्दगी में थोड़ा प्रेरणादायक बाते शामिल हो इससे आपके मन को शांति जरूर मिलेगी और आपको अच्छा महसूस होगा।

Life qoutes in Hindi

Life qoutes
गमों में मुस्कुराना सीख लो मेरे दोस्त
सारी उमर मुस्कुराते रहोगे।
🙏🙏🙏

Life quotes
माना आज तेरी ज़िन्दगी में गमो का साया है
थोड़ा धैर्य रख कल खुशियों कि छाया है।
🙏🙏🙏

Life quotes
भीगी बरसात सूखे अशुं दिल में गम चहरे पे मुस्कान
आंखो में हसीं होठों पे खुशी फिर भी खामोशी नजर न आयी।
🤔🤔🤔

Life quotes
चहरे की मुस्कान दिल की खामोशी बयां नहीं करती
लेकिन दिल की खामोशी आंखे बयां कर देती हैं।
🙏🙏🙏

Life quotes
उस चहरे पर मुस्कान बहुत है 
मगर आंखो में खामोशी बहुत है।
🙏🙏🙏

Life quotes
हसंते चहरे पे गम बहुत है जरा हमें भी बताओ 
दिल की खामोशी तुम्हारी, कुछ रही है।
🙏🙏🙏

Life quotes
गमों में मुस्कुराते चहरे अक्सर दिल में खामोशी छुपाते हैं
भले ही ज़िन्दगी में कितने गम हो मुस्कुराते रहते हैं।
🙏🙏🙏

Life quotes
गमों के मौसम में मुस्कुराना सीखा कहां से
बारिशों में भी न भीगे तुम, आंसुओ को छिपाना सीखा कहां से
🙏🙏🙏

Life quotes
चहरा मुस्कुरा रहा था आंखे कुछ छुपा रही थी
दिल कुछ कहना चाहता था मगर कह नहीं पाया।
🙏🙏🙏

Life quotes
की चाहते तो सबकी होती हैं आसमां छूने की
मगर इतिहास गवाह है अम्बर मिलन अधूरा है।
🙏🙏🙏

Life quotes
वो मुस्कुराती रहती नजर आती थी
मैं ही नासमझ उसकी खामोशी को पड़ नहीं पाया।
🙏🙏🙏

यदि इन सभी विचारो से आप प्रेरित हुए तो इसे जरूर शेयर करें
अन्य प्रेरणादायक विचार
धन्यवाद्

Comments